Friday, October 29, 2021

राजनीति का चक्कर भारी

 


--राजनीति का चक्कर भारी--


राजनीति का चक्कर भारी।

सांप-नेवले करते यारी।।

दोनों मिलकर बीन बजाकर।

सत्ता हथियाने की तैयारी।।1।।


सहयोगों की कसमें खाते।

हलाहलों के गुण समझाते।।

कालकूट सा चरित्र छुपाकर।

पीयूष मुखौटे ये दिखलाते।।2।।


मौका पाकर रूप बदलते।

झांसा देते चलते-चलते।।

सड़क-दवाई-पानी-पुलिया।

चारा तक भी स्वयं निगलते।।3।।


रक्तपात की कर तैयारी।

जहर उगलते बारी-बारी।।

गाँधीजी की शपथ उठाकर।

छुरी छुपाने की होशियारी।।

राजनीति का चक्कर भारी

सांप नेवले करते यारी।।4।।



No comments:

Post a Comment

सर्फ पुदीना के सपने में ‘लोकतंत्र रक्षक’

 सुबह जागकर मैं जब फोन पर मॉर्निंग वॉक कर रहा था तभी भागता हुआ मेरा मित्र ‘सर्फ पुदीना’ आ पहुंचा। वैसे तो सर्फ पुदीना का असली नाम सर्फ पुदीन...